मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तिरहुत प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) सुधीर कुमार ने प्रमंडल के सभी जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) से खाद उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने शुक्रवार को सभी डीएओ को पत्र लिखकर एक सप्ताह में इसकी विस्तृत जानकारी देने को कहा है। उन्होंने सभी डीएओ को बिंदुवार यूरिया सहित हर तरह के रासायनिक खादों की मांग, उपलब्धता और अभी तक किसानों को उपलब्ध कराए गए खाद की मात्रा की जानकारी देने का निर्देश दिया है। साथ ही पिछले छह महीने में संबंधित जिलों में कालाबाजारी रोकने के लिए किए गए उपाय, कुल छापेमारी, दुकानदारों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की भी जानकारी देने को कहा है। सभी को लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...