मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद तिरहुत के संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) सुधीर कुमार ने प्रमंडल के सभी छह जिलों के कृषि पदाधिकारियों से साथ शनिवार को ऑनलाइन बैठक की। इसमें उन्होंने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों (डीएओ) से पिछले दो दिनों में हुई बारिश से रबी फसलों को पहुंचे नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने सभी डीएओ को फसलों का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट तैयार करने को कहा। रिपोर्ट में रबी फसलों का वर्गीकरण करते हुए उसकी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। रिपोर्ट में गेहूं, मक्का और मूंग के अलावा अन्य फसलों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने कहा कि चूंकि गेहूं की कटनी शुरू हो चुकी है। इसलिए कुछ किसानों ने अपनी फसल को काटकर या तो खलिहान तक पहुंचा दिया है, या अभी भी खेतों में खड़ी है। ऐसे में खेतों क...