लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। संयुक्त कृषि निदेशक लखनऊ मंडल अनिल कुमार पाठक ने उपकृषि निदेशक अरविन्द मोहन मिश्रा के साथ बुधवार को राजकीय कृषि बीज संवर्धन प्रक्षेत्र जमुनाबाद पहुंचे। उन्होंने बोई फसलों की जानकारी ली। कार्यालय में बैठकर विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने यहां तैयार किए जा रहे बीजों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि बीज संवर्धन प्रक्षेत्र में जो भी अवैध कब्जा है उसको तुरंत हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी बीज तैयार किए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता की लगातार निगरानी करते रहें, जिससे अच्छी किस्म के बीज तैयार हो सकें। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी अरविन्द चौधरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी निखिल देव तिवारी, प्रक्षेत्र प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, शुभम शुक्ला व दिव्यांशु वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...