कोडरमा, नवम्बर 20 -- झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि।मारवाड़ी प्रीमियर्स लीग के तत्वावधान में खेले जा रहे क्रिकेट मैच में गुरुवार को पहला मैच जेडीएमएल और टीम सैमसंग के बीच खेला गया। इसमें जेडीएमएल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मुकाबले में हस्त टाइटंस का सामना माहेश्वरी स्ट्रक्स से हुआ। इसमें हस्त टाइटंस ने यह मुकाबला अपने नाम किया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। तीसरे मुकाबले में जैन जैगुआर्स और वीर वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया और जैन जैगुआर्स ने जीत हासिल की। दिन के आखिरी और सबसे रोमांचक मैच में कासलिवाल नाइट राइडर्स ने दुर्गा सेना के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाया। कासलिवाल नाइट राइडर्स ने 10 ओवर में इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 151 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया। हालाँकि कासलिवाल नाइट राइडर्स ने प्रतिद्वंद्वी...