धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता निरसा प्रखंड के पिंडराहाट स्थित सूर्याडीह गांव में क्षेत्रीय कीट विशेषज्ञों (जोनल एंटोमोलॉजिकल या जेडएमओ) की टीम ने बुधवार को मच्छरों का नमूना लिया। टीम सुबह तीन बजे गांव में पहुंचकर मलेरिया फैलाने वाले मादा एनोफिलिस मच्छरों को पकड़कर विशेष केव में जमा किया और आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला ले गई। टीम में धनबाद से मलेरिया सलाहकार रमेश कुमार सिंह, बीएचआई, एमपीडब्ल्यू और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। अधिकारियों के अनुसार इन मच्छरों की व्यापक जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनमें प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम नामक परजीवी मौजूद है या नहीं। यह परजीवी पीएफ मलेरिया का कारण बनता है, जो मलेरिया का सबसे घातक और जानलेवा प्रकार माना जाता है। बता दें कि गांव में पिछले साल पीएफ मलेरिया से पीड़ित दो मरीज ...