अलीगढ़, मई 24 -- फोटो 00 अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की फाइनल ईयर प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को मुख्य भवन में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार रोबोट, ड्रोन समेत कई प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे। परियोजना प्रदर्शनी प्रभारी डा. मुईना अथर ने बताया है कि यह वार्षिक प्रदर्शनी बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों को उनके नवाचार, शोध निष्कर्षों और तकनीकी प्रोटोटाइप प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करती है, जिन्हें उन्होंने पूरे शैक्षणिक वर्ष के दौरान विकसित किया है। प्रदर्शनी सुबह 8.00 बजे शुरू होकर दोपहर 12.00 बजे तक चलेगी, जिसमें सभी इंजीनियरिंग शाखाओं के विविध प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे। छात्र अपने प्रोजेक्ट्स को फ्लेक्स पोस्ट...