पलामू, नवम्बर 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी के प्रशिक्षण हॉल मे शुक्रवार को अनुसूचित जाति उप परियोजना (एससीएसपी) के अंतर्गत किसानों को दलहन, तेलहन और रबी फसल की बेहतर उत्पादन करने के लिए पर प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को भी निकरा परियोजना के अंतर्गत किसानों के बीच बीज वितरण करते हुए संबंधित गहन प्रशिक्षण दिया गया। देश हो खाद्य अनाज के बाद दलहन और तिलहन के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल के तहत पलामू के किसानों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के तहत किसानों के बीच चना, तिसी, सरसो आदि के बीजों के विभिन्न प्रभेद के विषय में विस्तार से बताया गया और संबंधित बीज का वितरण भी किया गया। निकरा परियोजना के मुख्य वैज्ञानिक डॉ डीएन सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान बदलते जलवायु को देखते हुए किसान धान एवं गेहू...