सहारनपुर, अप्रैल 9 -- सहारनपुर जेडआरयूसीसी सदस्य राज चावला ने मंगलवार को सहारनपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रियों की सुविधा और समस्याओं पर चर्चा की। सदस्य नामित होने के बाद पहली बार राज चावला और डीआरयूसीसी सदस्य हरप्रीत सिंह के साथ सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में यात्रियों की समस्या और सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। खास बात है कि काफी समय से दिल्ली और अंबाला रुट पर पैसेजंर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। जिसके चलते यात्रियों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में पैसेंजर ट्रेनों के पुर्नसंचालन की मांग की गई। राज चावला ने रेल भवन में होने वाली जोनल बैठक में मुद्दों को उठाने और समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसएस अनिल त्यागी, वाणिज्य न...