धनबाद, मई 12 -- धनबाद पूर्व मध्य रेल के जोनल सलाहकार समिति के सदस्य पिंटू कुमार सिंह ने रविवार को कतरासगढ़ स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रेल प्रशासन से कतरास स्टेशन पर हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस तथा शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। यात्रियों ने पिंटू सिंह को बताया कि स्टेशन परिसर में एक भी शौचालय नहीं है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यात्रियों को बताया कि सभी समस्याओं को डीआरएम तथा सीनियर डीसीएम के समक्ष रखेंगे ताकि इनका समाधान किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...