धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद पटना में गुरुवार को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक हुई। बैठक में हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल के साथ बिहार छह सांसद, एक विधायक और 25 जेडआरयूसीसी सदस्यों ने हिस्सा लिया। धनबाद से बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे पिंटू कुमार सिंह ने ईसीआर के जीएम छत्रसाल सिंह के समक्ष धनबाद से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की। पिंटू ने रांगाटांड़ अंडरपास चौड़ीकरण के लिए एनओसी देने, धनबाद से बेंगलुरु, पुणे और नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन चलाने, स्टेशनों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने, स्टेशनों पर निजी सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती, धनबाद-पटना गंगा दामोदर की रेक को दुमका तक नहीं भेजने आदि मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...