कटिहार, नवम्बर 18 -- कटिहार, निज संवाददाता बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन के सचिव जेड आर यू सी सी सदस्य मदनलाल मंडल ने गुवाहाटी में आयोजित होने वाली 98 वीं बैठक में विमर्श हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भेजे हैं। कटिहार से बारसोई के बीच विभिन्न कार्यालय में कार्य करने वाले दैनिक यात्रियों की सुविधा को लेकर 75749/ 75750 कटिहार तेलता कटिहार सवारी गाड़ी को कटिहार से सुबह 8:00 बजे तथा तेलता से सायं 4:00 बजे , कोरोना काल में बंद कटिहार -बारसोई के बीच परिचालित होने वाली 75747/ 75748 का पुनः परिचालन,15227/15228 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर को प्रतिदिन चलाते हुए इसका ठहराव व्हाइटफील्ड स्टेशन पर देने,15723/15724 जोगबनी सिलीगुड़ी टाउन एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सनौली स्टेशन पर देने,13159/13160 जोगबनी कोलकाता को प्रतिदिन चलाने,15711/15712 कटिहार हावड़ा को सप्...