बोकारो, मई 18 -- बेरमो, हिटी। जेठ महीने में बेरमो के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों दोपहर तक तो चिलचिलाती धूप रहती है परंतु शाम में अक्सर बूंदाबांदी हो रही है। हालांकि इस बारिश से गर्मी में लोग राहत महसूस कर रहे हैं परंतु नुकसान भी हो रहा है। शनिवार को लगभग चार बजे कोयलांचल व विद्युत नगरी के अलावा फुसरो शहर सहित गोमिया, नावाडीह व पेटरवार के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हो गई। हालांकि ज्यादा देर तक बारिश नहीं रही, लेकिन इतनी ही देर में ही काफी तबाही मच गई। बर्फ भी गिरा। एक ओर जहां वज्रपात से पेटरवार के पिछरी दक्षिणी पंचायत के पिपराटांड़ में वज्रपात से सात साल की सुशीता कुमारी तो चंद्रपुरा के नर्रा पंचायत के बेलियाटांड़ निवासी शनिचर महतो ऊर्फ मैना महतो (65 वर्ष) की मौत घटियारी पंचायत के मं...