सुल्तानपुर, मई 13 -- विजेथुआ महावीर धाम में उमड़ेगा आस्था का सैलाब सभी हनुमान मंदिरों में की गई विशेष तैयारियां, कई जगह होगा शरबत वितरण सुलतानपुर, संवाददाता जेठ माह का पहला मंगलवार आज है। जिले भर में शहर से लेकर गांव तक विशेष आयोजन किए जाएंगे। हनुमान मंदिरों में प्रसाद वितरण का क्रम देर शाम तक जारी रहेगा। सोमवार से ही इसकी तैयारियों में लोग जुटे रहे। कई जगह अखण्ड रामायण का पाठ भी कराया जा रहा है। जिले के प्रमुख हनुमान मंदिर विजेथुआ महावीर धाम में हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए आस्था का हुजूम उमड़ेगा। यहां मंगलवार को भोर से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। जनपद ही नहीं वरन प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु मकरी कुंड सरोवर में स्नान कर लड्डू, माला, फूल और मीठी पूड़ी इत्यादि के साथ हनुमानजी का दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं। शहर के पंचमुखी...