नई दिल्ली, मई 19 -- जेठ माह में कई व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं। सनातन धर्म में जेठ का महीना पुण्यकारी माना गया है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, जेठ माह 13 मई को शुरू हो चुका है, जो 11 जून तक रहेगा। मान्यता है कि इस माह व्यक्ति को अपनी हैसियत के अनुसार, दान करना चाहिए। वैसे यह गर्मी का महीना होता है। इसलिए हर इंसान को गरीबों के बीच छाता, चप्पल, अन्न आदि का दान करना चाहिए। इससे व्यक्ति के ग्रह-गोचर पर सीधे रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस माह में छाता और चप्पल तथा अन्न दान करने से ग्रह भी शांत हो सकते हैं।जेठ मास में पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार, देखें तिथियां पवित्र माह जेठ में इस साल व्रत-त्योहार की शुरुआत 23 मई से हो रही है। दिन शुक्रवार पड़ रहा है। इस दिन हमसब अपरा एकादशी करेंगे। यह व्रत सर्वार्थ सिद्ध और अमृत सिद्धि योग में श्रद्धालु मनाएंगे। 2...