विकासनगर, जून 10 -- पवासी महासू देवता जेठ मास की पवित्र यात्रा के बाद अपने मूल बामसू मंदिर में मंगलवार रात विराजमान हो गए। बीती 23 मई को देवता ठडियार मंदिर से देववन शाही स्नान के लिए रवाना हुए थे। 24 मई को देवता का भुण्डा देवन पवित्र स्थल पर दिया गया। 26 से 30 मई तक पवासी महासू महाराज देवती मंदिर में पूजन प्रवास पर रहे। 31 मई को शान्तरा एक जून से तीन जून तक हडवाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए विराजमान रहे। चार से पांच जून को शेडकूड़िया देवता दुणी मोरी ब्लॉक में देवता के नवनिर्मित मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा मे सम्मिलित हुए। छह जून को शान्तरा, सात व आठ जून को कांडा, नौ जून को पवासी महासू देवता अपने भाई बौठा महासू से मिलने रात्रि प्रवास पर हनोल पहुंचे थे। 10 जून को देवता की पालकी ने अपने कारिंदों के साथ पाशी बिल के पवासी देवता के जेठे थान मू...