बहराइच, जून 11 -- बाबागंज। ब्लॉक नवाबगंज इलाके में में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदियों में स्नान किया। बस्तीगांव, रमजान गांव,चिंगी पुरवा,बख्तावर, सुकईगांव, हकीमगांव,मिर्जापुर चहलवा, शंकरपुर,गढ़रहवा, मदरिया सहित कई गांवों के लोग सुबह से ही सरयू व राप्ती नदियो के किनारे पहुंचे।पंडित अशोक कुमार पाठक ने बताया कि इस दिन चंद्रमा को जल अर्पित करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इससे मानसिक शांति और घर में समृद्धि आती है। पवित्र नदियों में स्नान और तीर्थ स्थलों पर दान-पुण्य का भी विशेष महत्व माना गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...