बदायूं, सितम्बर 2 -- एक महिला ने अपने जेठ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी आरोपी के छोटे भाई सौरभ से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर ससुराल वाले उसे मायके छोड़ आए और दो साल तक कोई संपर्क नहीं किया। इसी बीच उसके पति ने दूसरी शादी कर ली। महिला का आरोप है कि इसी दौरान जेठ मुकेश ने उसे अपने घर बुलाया और शादी का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहते थे। पीड़िता ने बताया कि जब भी वह शादी की बात करती तो आरोपी उसके साथ मारपीट करता था। हाल ही में जब उसने फिर शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी और उसके भाई ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि महिला क...