प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- फतनपुर थाना क्षेत्र के हथौड़ा सराय गांव की अलकमा बानो ने डीएम, एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार, उसका पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। रंजिश के चलते बीते आठ जून की शाम पीड़िता को उसके जेठ ने डंडे से पीटकर बच्चों के साथ पुश्तैनी मकान से बाहर कर दिया। मामले का विरोध करने पर आरोपित ने बच्चों को भी पीटा। मामले की शिकायत फतनपुर पुलिस से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम शिवसहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...