सहारनपुर, नवम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन (तोमर) संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को सीओ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पनियाली कासिमपुर निवासी महिला की संपत्ति का धोखाधड़ी से बैनामा कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष योगेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सीओ अभितेष सिंह को दिए ज्ञापन में बताया कि पनियाली कासिमपुर निवासी महिला की जमीन का उसी के जेठ ने धोखाधड़ी कर बैनामा करा लिया। बताया कि लोन दिलाने नाम पर पहले उसके नाबालिग बेटे के आधार कार्ड में छेडछाड़ कराई गई। फिर उसके बाद संपत्ति का बैनामा अपने नाम करा लिया। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान नगर अध्यक्ष जयेंद्र कुमार शर्मा, इरशाद, हसीन अली, सुशील कुमार, सद्दाम, अनस, डा. राजेश्वर प्रसाद और विपिन कुमार सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे...