पीलीभीत, सितम्बर 25 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षे़त्र के एक मोहल्ले की निवासी विवाहिता ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 16 जुलाई 2022 को कोतवाली क्षेत्र के ही एक मोहल्ले के निवासी बदरूदीन के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में दिए गए दहेज से उसके पति के अलावा जेठ रईसुद्धीन,परवीन,निजामुद्धीन,कामिल,बरकत बेगम,मुमताज संतुष्ट नहीं थे। दहेज में उससे बाइक की मांग की जाती थी। मांग पूरी न होने पर आरोपी आए दिन उसको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उसके जेठ रईसुद्धीन और कामिल हुसैन उस पर बुरी नीयत रखते थे। कई बार आरोपियों ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। शिकायत करने पर आरोपी उसके पति को उकसाकर उसकी पिटाई करवा देते थे। 28 जून 2024 को जेठ रईसुद्धीन की हरकत का विरोध करने पर उसने पति,देवर और सास को भड़काकर उसकी...