संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिटी। दहेज की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित करने और जेठ के जरिए छेड़खानी करने के आरोप में दुधारा पुलिस ने पति समेत छह ससुरालियों पर केस दर्ज किया। पीड़ित महिला का आरोप है कि 10 जनवरी 2019 से 28 जून 2025 के बीच उसके ससुराली दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे और मारते-पीटते थे। ससुराली उसे जान से मारने की धमकी दिए और जेठ ने उसके साथ छेड़खानी की। एसओ इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि आरोपी पति फैज मोहम्मद समेत छह ससुरालियों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...