पीलीभीत, जून 2 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसका सगा मौसेरा जेठ निमित उसपर गलत निगाह रखता है। सोशल मीडिया पर पिछले एक साल से उससे अश्लील बातें कर रहा है। विरोध करने पर वह गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। उसके पति ने इसकी शिकायत आरोपी के परिजनों से की। उन्होंने भी फर्जी मुकदमा दर्ज कराने को लेकर धमकाया। आरोपी उसके परिवार को जहर खिलाकर हत्या कर देने की धमकी देते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...