फिरोजाबाद, मई 29 -- शिकोहाबाद तहसील के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव बडोरा में जेठ ने अपने भाई की पत्नी के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़िता ने जेठ के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरती पत्नी अवनीश कुमार निवासी बडोरा थाना खंगर के पति की मौत हो चुकी है। ऐसे में महिला गांव में रहती है। महिला का आरोप है कि 27 मई को उसके जेठ वालिस्टर पुत्र बादाम सिंह ने घर पर गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी। महिला का शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...