लखीमपुरखीरी, मई 26 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखरावां में जेठ ने चोटे भाई और उसकी पत्नी पर हमला कर मारपीट की। लखरावां निवासी रेखा देवी पत्नी श्यामजी द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि रात 12 बजे के करीब आरोपी रामबली पुत्र रामअवतार ने शराब के नशे में धुत होकर घर में घुसकर सोते हुए दंपती पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्सर नशे में रहता है और घर में विवाद करता है। बीती रात उसने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...