कौशाम्बी, मई 19 -- संदीपन घाट थाने के उजिहिनी खालसा गांव की निर्मला देवी पत्नी फूलचंद्र कुशवाहा ने बताया कि उसका जेठ के साथ रास्ता को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार की शाम वह घर पर बैठी थी। इसी दौरान जेठ अपने दो पुत्रों के साथ उसके घर पहुंचा और उसी मामले को लेकर वाद विवाद करने लगा। विरोध करने पर उन्होंने महिला के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने पर आमादा हो गये। लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। पीड़ित महिला ने थाने जाकर तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...