बागपत, अक्टूबर 8 -- क्षेत्र के नंगला बड़ी गांव में एक विवाहिता के साथ उसके जेठ द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा जब इस घटना की शिकायत अपने पति से की गई, तो उसने उल्टे पत्नी की ही पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जेठ फरार बताया जा रहा है। मंगलवार को विवाहिता ने खेकड़ा कोतवाली पहुंचकर अपने पति और जेठ के खिलाफ तहरीर दी। उसका कहना है कि उसका जेठ उस पर लंबे समय से बुरी नजर रखता था। सोमवार देर शाम उसने मौका पाकर घर में ही दुष्कर्म का प्रयास किया। विवाहिता ने जब पति को यह बात बताई, तो उसने उसकी बात सुनने के बजाय उसकी पिटाई कर दी। कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है। आरोपी पति को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, जबकि जेठ की त...