मेरठ, मई 6 -- पुलिस के अनुसार परतापुर थाना क्षेत्र के अछरोंडा गांव में हरजन पुत्र इंद्रवीर का अपने छोटे भाई दिनेश से बच्चों के घर के बाहर खेलने को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को दोनों के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। बच्चों की गेंद काफी दूर चली गई। गेंद लाने को लेकर बच्चों में लड़ाई हो गई। मारपीट की आवाज सुनकर दिनेश की पत्नी कुशुम जेठ हरजन के घर पहुंची और शिकायत की। आरोप है कि जेठ हरजन घर में रखा दाव लेकर कुशुम के पीछे दौड़ पड़ा। शोर सुनकर लोग घरों से बाहर निकले और हरजन को पकड़ लिया और उसके हाथ से दाव को छीन लिया। पुलिस ने आरोपी जेठ हरजन व उसके छोटे भाई दिनेश को हिरासत में ले लिया। परतापुर क्राइम इंस्पेक्टर मोहन लाल का कहना है कि बच्चों के विवाद को लेकर दोनों भाई आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। दोनों पक्षों का शां...