मुरादाबाद, मई 22 -- कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने जेठ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की भी बात कही है। शिकायत पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। थाना कटघर के दस सराय चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने बीते दिन एसएपपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी एक साल पहले गुलाबबाड़ी चौकी क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। पीड़िता के अनुसार 19 मई को वह घर में अकेली थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान जेठ ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी से बताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में पीड़िता ने किसी तरह अपने मायके वालों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते ...