झांसी, जुलाई 2 -- यूपी के झांसी में एक शातिर बहू के खौफनाक कारनामे सामने आए हैं। शातिर बहू की हिस्ट्री जब सामने आई तो सभी ने अपने दांतों तले अंगुली दबा ली। महिला के शातिरदाना अंदाज को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। दरअसल 24 जून को एक महिला की हत्या हुई थी। उस महिला की हत्या किसी और न नहीं बल्कि उसकी 29 साल की बहू पूजा ने करवाई थी। इससे पहले वह अपने पति पर गोली चलवाकर उसकी हत्या करवा चुकी है। बहू को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो कई बातें सामने आईं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि बहू पूजा के अपने देवर कल्याण सिंह के साथ अवैध संबंध थे। देवर की मौत के बाद वह जेठ संतोष के साथ रिलेशनशिप में रहने लगी। जेठ और ससुर बहू को गांव लेकर आ गए। इस दौरान बहू पूजा के बेटी भी हो गई। एक साल पहले बहू पूजा को लेकर घर में विवाद हुआ था। जेठ की पत्नी रागिनी न...