नई दिल्ली, मई 2 -- यूपी के अंबेडकरनगर में मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद में सोने जा रही महिला के घर में घुसकर उसके जेठ व देवर ने मारपीट करते हुए उसके कपड़े खींच कर अर्धनग्न कर दिया। थाना पर सुनवई न होने से निराश पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मालीपुर के एक गांव की महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी जेठानी के मोबाइल पर अज्ञात फोन से गाली गलौज दी जा रही थी तो जेठानी ने आरोप लगाया कि उसी ने नंबर दिया है। इसी बात पर वह गाली देने लगीं। बीते 26 अप्रैल की रात जब वह घर में सोने जा रही थी उसी बीच जेठ, देवर, जेठानी, जेठ की पुत्रियां घर में घुस आईं और लाठी डंडे व लात घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसे गम्भीर चोटें आईं। इसी दौ...