मैनपुरी, नवम्बर 25 -- महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए शहर में खोले गए पिंक बूथ पर एक बड़े मामले का समाधान किया गया। शहर की महिला ने अपने जेठ पर घरेलू बातों को लेकर गाली-गलौज करने का आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया तो पिंक बूथ पर दोनों पक्षों को बुलाया गया और समझौता करा दिया गया। शहर के मोहल्ला दरीबा निवासी शादमा बेगम पत्नी शहबाज अहमद ने पिंक बूथ पर आकर पिंक बूथ प्रभारी इंस्पेक्टर सविता सेंगर को शिकायती पत्र दिया और जानकारी दी कि उसके जेठ शहजाद और जेठानी आए दिन प्रताड़ित करते हैं। गाली-गलौज कर उसे अपमानित किया जाता है। शिकायत पर पिंक बूथ प्रभारी ने मंगलवार को दोनों पक्षों को पिंक बूथ पर बुलाया और दोनों पक्षों की बातें सुनकर दोनों को घरेलू विवादों को लेकर आपस में झगड़ा न करने के लिए समझाया। दोनों ही पक्षों को विवाद खत्म करने के लिए राजी क...