गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के तुर्कवलिया गांव में मामूली बात को लेकर जेठ, जेठानी और उसके दो लड़कों ने मिलकर देवरानी की पिटाई कर दी। देवरानी का नजदीक के अस्पताल में इलाज कराया गया। उसने थाने पहुंच कर तहरीर दी है। शुक्रवार को पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के तुर्कवलिया गांव निवासी लालती देवी पत्नी रामनरायन (45) ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि तीन दिसम्बर की शाम खेत में ट्रेक्टर चले जाने की बात को लेकर जेठ और जेठानी ने अपने लडकों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की और धमकी देते उनकी चाहरदीवारी भी तोड़ दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...