रांची, मई 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की हटिया रिवर व्यू कॉलोनी में रोड नंबर दस में रहने वाली पिंकी देवी ने रिश्तेदार व उनके इशारे पर किराएदार द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले में भैंसूर राजन प्रसाद, जेठानी किरण देवी, किराएदार धर्मेंद्र सिंह व अन्य पर मारपीट करने व पैत्तृक आवास से निकाल बाहर करने के प्रयास का आरोप लगाया है। मामले में पीड़िता की लिखित शिकायत पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता द्वारा बताया गया है कि दिवंगत ससुर कौलेश्वर प्रसाद की ओर से तीन फ्लैट बनाए गए थे। इनमें से एक में सूचक अपनी गोयतनी मीरा देवी व बच्चों के साथ रहती है। जबकि, हिस्सा होने के बावजूद जेठ व जेठानी ने दो फ्लैट पर कब्जा कर किराया लगा दिया है। बताया गया है कि दोनों कडरू के मकान में रहते हैं और रिवर व्यू कॉलोनी के फ्लैट...