सिमडेगा, मई 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जेठ के महीने में जिले का मौसम बारिश के मौसम की याद दिला रही है। लगातार तीसरे दिन रविवार की शाम जिले में बारिश हुई। जिला मुख्यालय में तो हल्की बारिश हुई लेकिन लगभगत आधे घंटे तक आसमान में लगातार बिजली कड़की। लगातार बिजली कड़कने से लोगों में डर का माहौल देखा गया। लोग अपने घरो में दुबके रहे। इधर आंधी तुफान के कारण भी कई जगहों पर पेड़ की डाली टुटकर गिरने से मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुई है। रांची सिमडेगा मुख्य पथ स्थित आरानी गांव के समीप पर एक पेड़ की डाली सड़क पर गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हुई। आवागमन बाधित होने के कारण सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इधर बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...