नोएडा, अक्टूबर 6 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के जेठ के बेटे ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी युवक अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल कर रुपये मांग रहा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कर लिया है। न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में सदरपुर कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है। उसके जेठ के बेटे सुल्तान आलम ने महिला का उस समय वीडियो बना लिया, जब वह स्नान कर रही थी। आरोपी ने कई अन्य अश्लील वीडियो भी बनाए। उसने यह सब साजिश रचकर किया। आरोपी अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से रुपये की मांग कर रहा है। वीडियो वायरल न करने की बात कहकर आरोपी पूर्व में महिला से लाखों रुपये के गहने ले चुका है। इतने पर भी आरोपी नहीं मान...