बरेली, जनवरी 12 -- शाही। क्षेत्र के एक गांव की युवती के मुताबिक उसका शौहर दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। पिछले साल 25 मई को जेठ का बेटा उसके कमरे में घुस आया और चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पति को घटना के बारे में बताया तो वह अगले दिन घर पहुंचा। जेठ के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का झांसा देकर वह उसे मीरगंज तहसील ले गया और तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए। इसकी जानकारी होने पर उसने विरोध किया तो दोबारा निकाह करने की बात कहकर शांत करा दिया। बाद में निकाह की जिद करने पर पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...