कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि वह उसका पति, जेठ और जेठानी सभी एक ही मकान में रहते हैं। पीड़िता की मानें तो पति प्रयागराज जाकर मजदूरी करता है। आरोप है कि जेठ उसके ऊपर बुरी नजर रखता है। वह आए दिन छेड़खानी करता है। विरोध करने पर जान से मार डालने की धमकी देता है। पीड़िता का कहना है कि परिजनों से शिकायत का भी जेठ के ऊपर असर नहीं पड़ रहा है। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि एक अक्तूबर को मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...