सीवान, मई 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। ज्येष्ठ माह अभी शुरू हुआ नहीं कि भीषण गर्मी से लोगों का हाल बुरा है। ज्येष्ठ माह के तीसरे दिन ही गुरुवार को चिलचिलाती धूप के कारण दिन के 8-9 बजते-बजते घर से निकलना मुश्किल हो गया। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के कारण दोपहर के 12 बजते-बजते बाजार में एक प्रकार से सन्नाटा पसर गया। मौसम की तल्खी का आलम यह रहा कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीषण गर्मी का ही आलम है कि दोपहर के समय बाजारों में भी सन्नाटा नजर आने लगा है। दुकानदार ग्राहकों की राह तकते रह जाते हैं। तेज धूप व गर्म हवाओं के चलते लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। दुकान के आगे लगाया पर्दा शहर के दरबार रोड, शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड़, बबुनिया रोड, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, ...