मुरादाबाद, मई 25 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव समाथल में जेठ और उसके परिवार के लोगों के विरुद्ध मारपीट के मामले में तहरीर दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 23 अप्रैल को वह घर पर थी। उसके पति घर पर नहीं थे। जेठ हरपाल, राजपाल के अलावा राजपाल की पत्नी अतरकली, आरती, पूजा पुत्री राजपाल आदि घर में घुस आए और बुरी तरह से मारा पीटा। और जबरन घर से निकलने लगे। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उन्होंने अपने पति के साथ कोर्ट मैरिज की है। जिसके कारण वह उसे पसंद नहीं करते और आए दिन मारपीट करते हैं। तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...