हापुड़, जून 12 -- सिंभावली। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने सिंभावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि एक व्यक्ति से छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसका पति 27 मई को किठौर निवासी एक युवती को लेकर फरार हो गया था। जिसके खिलाफ थाना किठौर में मुकदमा दर्ज है। वहीं महिला का आरोप है कि 16 मई की दोपहर को वह अपने घर पर थी। तभी, उसका देवर और जेठ उसको जबरन कमरे के अंदर ले गए और उसके साथ बारी बारी से जबरन दुष्कर्म कर दिया। इसके साथ ही ननद व जेठ ने उसको जानसे मारने की धमकी दी है। थाना अध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...