प्रयागराज, मई 2 -- मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कटघर इलाके में पारिवारिक विवाद में एक महिला को उसके जेठ और जेठानी ने पीट दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। कटघर निवासी सूरज माली की पत्नी 38 वर्षीय सोनी की तहरीर के अनुसार, उसके पति फूल-माला का कारोबार करते हैं। पुश्तैनी मकान में ही दोनों भाइयों का परिवार रहता है। मकान व कारोबार को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा है। आरोप है कि गुरुवार को सूरज नैनी फूल मंडी माला लेने गया था। उस वक्त जेठ और जेठानी कमरे में आए और सोनी की पिटाई शुरू कर दी। तीनों मासूम बच्चे गिड़गिड़ाते रहे। थाना प्रभारी सुनील बाजपेयी ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...