काशीपुर, अप्रैल 20 -- बाजपुर। रविवार को कोतवाली पहुंची एक महिला ने एक क्लीनिक संचालक और अपने जेठ पर नशे की दवाई खिलाकर शारीरिक शोषण करने और वीडियो बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला अपने परिजनों के साथ कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 5 दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। वह अपना इलाज गांव के एक क्लीनिक संचालक करा रही थी। आरोप लगाया कि 18 अप्रैल को क्लीनिक संचालक ने उसके घर में आकर उसे एक नशे की दवा खिला दी जिसके बाद क्लीनिक संचालक और उसके जेठ ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...