बांका, सितम्बर 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के सुप्रसिद्ध जेठौरनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को रूद्राक्ष समेत अन्य पेड़ों के पौधे लगाए गए। अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने मंदिर परिसर में रूद्राक्ष के दो पेड़, चंदन के छह पेड़ के अलावा बेल, कचनार, पीपल एवं बरगद के कुल 15 पेड़ लगाए। उन्होंने कहा कि शिव मंदिर के प्रांगण में इन वृक्षों का काफी महत्व है तथा इन पेड़ों के लग जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा करने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी क्षेत्र के लोगों को दिया गया। ग्लोबल वार्मिंग में वृक्षारोपण आवश्यक है। मालूम हो कि शुक्रवार को मंत्री द्वारा मंदिर में महारूद्राभिषेक, महाआरती, एवं भस्म आरती का भव्य आयोजन कराया गया था। इस कार्यक्रम में ...