बांका, अगस्त 30 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के सुप्रसिद्ध जेठौरनाथ मंदिर परिसर में चांदन नदी के किनारे बन रहा शिवगंगा निर्माण से पूर्व ही ध्वस्त हो गया। इसके पुनर्निर्माण के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। मालूम हो कि जोगिया गांव के शिवभक्त अशोक सिंह के प्रयास से मंदिर के समीप चांदन नदी के किनारे शिवगंगा का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। इसके चारों ओर मिट्टी एवं बालू खड़ी कर इसे शिवगंगा का रूप दिया गया। श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने के पूर्व शिवगंगा के जल से खुद को स्वच्छ कर ही भगवान के दर्शन को जाते थे। श्री सिंह ने बताया कि शिवगंगा के पक्कीकरण के लिए उन्होंने प्रयास शुरू किया था लेकिन इस बीच बारिश की वजह से नदी में पानी आ गया तथा शिवगंगा का किनारा ध्वस्त हो गया। अब इसके पुनर्निर्माण की जरूरत है। मालूम हो कि जेठौर...