पटना, सितम्बर 8 -- नदी थाना क्षेत्र के जेठुली में वर्ष 2023 में वर्चस्व को लेकर हुए खूनी संघर्ष के फरार 50 हजार के इनामी रितेश कुमार उर्फ लप्पू राय को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से फरार आरोपित गर्दनीबाग के बीके दत्ता रोड इलाके में छिपकर रहता था। आरोपित का नाम ग्रामीण क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों की सूची में भी शामिल था। एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने रविवार को बताया कि जेठुली गांव में फरवरी 2023 में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई थी। जेठुली निवासी उमेश राय और दिलीप कुमार का भतीजा बिट्टु कुमार के बीच गिट्टी बालू गिराकर रास्ता रोकने व पार्किंग के विवाद ने हिंसक रूप से लिया था। उमेश राय, बच्चा राय, रामप्रवेश राय, रमेश राय और सहयोगियों द्वारा की गई गोलीबारी में दूसरे पक्ष के चार लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से कई आरोपितों...