पटना, मई 3 -- नदी थाने के जेठुली गांव में गत 19 फरवरी 2023 को हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपित जेठुली निवासी प्रभु राय को पुलिस ने बुधवार की देर रात बेऊर थाने के नारायणचक गांव से गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था एवं देश के विभिन्न हिस्सों में अपना ठिकाना बदल-बदलकर रह रहा था। गोलीकांड के दो साल बाद आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस बात की पुष्टि फतुहा एसडीपीओ-1 निखिल कुमार ने की है। डीएसपी ने बताया कि गत 19 फरवरी 23 को जेठुली में प्रभु राय एवं उनके लोगों के द्वारा पार्किंग विवाद में की गई गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद से ही मुख्य आरोपित प्रभु राय फरार होकर लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। बीच में वह नेपाल भी भाग गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि प्रभु राय बेऊर थाना क्षेत्र के नारायणचक गांव...