नई दिल्ली, जुलाई 19 -- टीवी का फेमस सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई की बीते करीब 18 सालों से शो हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है। असित मोदी का ये कॉमेडी शो इन दिनों लगातार TRP में नंबर-1 पर आकर दर्शकों को हैरान कर रहा है, लेकिन उससे भी ज्यादा हैरान जेठालाल यानी दिलीप जोशी कर रहे हैं। वो भी अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से। इस वक्त हर तरफ सोशल मीडिया पर यही चर्चा हो रही है कि दिलीप ने महज 45 दिनों में 16 किलो घटाया है। ऐसे में अब एक्टर ने खुद इस पर रिएक्ट करते हुए पूरा सच बताया है।वजन कम करने का दिलीप ने बताया सच दरअसल, दिलीप जोशी हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए। ऐसे में भला पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से कैसे जाने देते। दिलीप का एक वीडियो 'इंस्टैंट बॉलीवुड' के इंस्टाग्राम पर शेय...