नई दिल्ली, जुलाई 29 -- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कई सालों से टीवी पर राज कर रहा है। इस शो को काफी पसंद किया जाता है और इसका हर किरदार घर-घर फेमस है। शो में जेठालाल और बबीती जी की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। शो को 17 साल हो गए हैं और अब शो के लीड करेक्टर जेठालाल ने बबीता जी के साथ अपनी कैमिस्ट्री पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे वह दोनों की कैमिस्ट्री में काफी ध्यान रखते हैं।दिलीप ने बताया किस्सा जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'एक्टर होने के नाते, मेरी हमेशा कोशिश रही है कि वल्गैरिटी और मासूमियत के बीच जो पतली लाइन है वो कभी क्रॉस नहीं हो।' शो के एक यादगार इंसिडेंट को याद कर दिलीप ने कहा, शुरू के दिनों में, हम अहमदाबाद गए थे आउटडोर शूट के लिए और वहां हम एक वृद्धाश्रम गए। वहां काफी बड़े-बूढ़े ...