एटा, मई 17 -- छोटी-छोटी बातों को लेकर कई दिनों से पारिवारिक विवाद में जेठानी ने देवरानी की जीभ को काट दी। मुश्किल से परिवार के लोगों ने महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। गंभीर हालात देख अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। महिला का पति कटी जीभ लेकर डाक्टरों के पास पहुंचा। इस मामले में जेठानी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना मलावन के गांव शाहआलमपुर निवासी रीमा पत्नी रविन्द्र का जेठानी राजकुमारी से कई दिनों से किसी ना किसी बात पर विवाद चल रहा था। इन दोनों के बीच उपले बनाने की जमीन को लेकर विवाद था। कई बार झगड़ा भी हो चुका है। परिवार के लोगों ने समझौता करा दिया। रीमा के पति रविंद्र ने बताया कि किसी ने पानी की पाइप लाइन को उखाड़ दी। राजकुमारी को शक था कि यह पाइप रीमा ने उखाड़कर फेंक दी है। इसी बात को लेकर शनिवार की सुबह लड़ाई शुरू हो गई।...