गोरखपुर, मई 4 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के माङर गांव में पुरानी रंजीश को लेकर जेठानी बेटियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से देवरानी व सास ससुर को पीटकर घायल कर दिया।पुलिस पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के माङर निवासी हरिलाल की पत्नी संगीता ने पुलिस को बताया पति बाहर रहते है।घर पर बच्चों के रहती हूं।जेठानी आये दिन गाली गलौज करती है।शनिवार को गाली देते हुए लाठी डंडे से जेठानी अपने लडकियों के साथ लाठी डंडा से मुझे पिटने लगी।पिटता देख सास सुमित्रा व ससुर सर्वजीत बचाने आये तो उन्हें भी मारकर घायल कर दिया।पुलिस जेठानी रीता देवी,बेटी रोशनी,शीतल,सेजल,अंशिका के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...